बल्लारपुर (सं.). स्थानीय शिवाजी वार्ड के पास से गुजरने वाली वेकोलि इंकलाईन के अप लाईन पर एक युवक का शव मिलने से परिसर में सनसनी फैल गई. पहले तो पुलिस ने अज्ञात शव मिलने का मामला दर्ज किया था. किंतु सोशल मीडिया पर फोटो वायरल होने के बाद युवक की पहचान शिवाजी वार्ड निवासी विकास गिरधर कोटनाके (25) के रुप में हुई है.
गुरुवार की सुबह 8 बजे बल्लारपुर पुलिस को सूचना मिली की. बल्लारपुर कालरी 3 एंड 4 पिट्स की ओर जाने वाली अप रेलवे लाईन पर एक शव पडा है. इस आधार पर बल्लारपुर पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर शव का पंचनामा किया और उसे पोस्टमार्टम के लिए ग्रामीण अस्पताल बल्लारपुर में भेज दिया. किंतु फोटो वायरल होने पर मृतक के परिजनों ने पहुंचकर उसकी शिनाख्त विकास के रुप में की. इस आधार पर पुलिस ने आकस्मिक मृत्यु का मामला दर्ज कर पीएम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है. युवक की मौत कैसे हुई इसकी जांच पुलिस कर रही है.