संवाददाता/रमेश निषाद
बल्लारपुर - दिनांक:- 19/09/2021 को शहर के मुख्य मार्ग के डिवाईडर Divider मे लगे स्ट्रीट लाईट Light के खंबे को एक अज्ञात ट्रक चालक द्वारा सुबह 11.00 बजे ठोक कर रफू चक्कर हो गया, यह घटना दिलीप टॉकिज के बिल्कुल सामने हुई है, सुबह से सडक Road पर काफी अवागमंन होता है, पर इस सड़क के इस गंभीर विषय पर कीसिका भी ध्यान नही गया, आम आदमी पार्टी Aam admi party बल्लारपुर शहर कोषाध्यक्ष आसिफ हुसेन शेख अपने काम से इस मार्ग से गुजर रहे थे तो, जैसे ही इस पर ध्यान गया वैसे तुरंत उन्होने अपने वरिष्ट शहर अध्यक्ष रविकुमार पुप्पलवार जी को इस विषय की सूचना दी वैसे तुरंत ही रविकुमार पुप्पलवार जी ने शहर के थानेदार उमेश पाटिल साहब को सूचना दी जिस पर त्वरित दखल लेकर एरीया को बेरिकट करवा के बडी दुर्घटना होने से बचा लिया गया।