प्रतिनिधि/रमेश निषाद
बल्लारपुर - दिनांक 5 सितंबर 2021 रविवार को विद्या प्रगति एजुकेशन सोसायटी द्वारा संचालित वैभव कॉन्वेंट स्कूल, बल्लारपुर में शिक्षक दिवस बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया l इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रुप में श्री इब्राहिम जव्हेरी एवं अतिथि के रूप में स्कूल के संस्थापक श्री हेमंत मानकर सर, सचिव श्रीमती रजिया खान मॅम स्कूल के शिक्षा विभाग प्रमुख कु. सीमा आमटे मॅम, स्कूल के मुख्याध्यापक श्री विजय शिंदे सर, उपमुख्याध्यापक श्री. श्रीकांत वनकर सर, श्रीमती संगीता काटकर मैडम एवं शिक्षक गण आदि उपस्थित थे l कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन कर माता सरस्वती व डॉ सर्वपल्ली राधाकृष्णन जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर के किया गया l
इस कार्यक्रम में शिक्षकों के लिए विविध खेल एवं गायन स्पर्धा का आयोजन किया गया l सभी शिक्षकों एवं कर्मचारियों को मुख्य अतिथि एवम् स्कूल के संस्थापक के द्वारा उपहार दिए गए l
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री इब्राहिम जव्हेरी सर द्वारा शिक्षक दिवस पर शिक्षकों को संबोधित किया गया l श्रीमती संगीता काटकर ने शिक्षक दिवस पर अपने विचार प्रस्तुत किए एवं कोरोना काल में शिक्षकों ने अपने कार्य को बड़े अच्छे तरीके से निभाया एवं उनके कार्यों की सराहना की l
इस कार्यक्रम का संचालन श्रीमती प्रेरणा गुरकुंटावार एवं कल्पना खांड्रे मम ने किया तथा आभार श्रीमती तबस्सुम शेख मम ने किया l इस तरह कार्यक्रम सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए संपन्न हुआ!