प्रतिनिधि/रमेश निषाद
बल्लारपूर - बल्लारपुर शहर में लगभग एक लाख जनसंख्या है और बल्लारपुर तालुका में 29 गांव हैं इन सभी लोगों को बीमार होने पर बल्लारपुर ग्रामीण रुग्णालय आना होता है लेकिन जब ग्रामीण रुग्णालय में लोग आते हैं तो सुविधाओं का अभाव होने से काफी दिक्कतों का सामना करना होता है ऐसे छोटे-छोटे बीमारी के लिए उन्हें चंद्रपुर रेफर किया जाता है। इस संदर्भ में अमन पसंद कमेटी ने वैद्यकीय अधिकारी को निवेदन दिया है कि कि बलारपुर ग्रामीण रुग्णालय को विशेष उप जिला रुग्णालय करके स्थापना करें और सारी आवश्यक सुविधा जैसे ECG ईसीजी, sonography (सोनोग्राफी), MRI (एमआरआई स्कैनिंग) अपघात विभाग ICU (आईसीयू,) अत्याधुनिक पैथोलॉजी लैब छोटे बच्चों के लिए और जो वायु प्रदूषण के कारण बल्लारशाह के नागरिक बीमार होते हैं उनके उपचार हेतु स्पेशलिस्ट डॉक्टरों की नियुक्ति की जाए। यह संविधानिक मांगों को लेकर अमन पसंद कमेटी ने निवेदन दिया निवेदन देते समय उपस्थित साथी कुतुबुद्दीन सिटी, सचिव ताहेर हुसैन, सह सचिव सैयद अजीज, कोषाध्यक्ष अब्दुल्ल आबिद, श्रीकांत सुंदरगिरी, सोशल मीडिया प्रमुख आफताब पठान उपस्थित थे.