बल्लारपुर - तारीख 29/09/2021 को अमन पसंद कमेटी बल्लारपुर ने मुख्य अधिकारी साहेब बल्लारपुर को निवेदन दिया महाराष्ट्र जीवन प्राधिकरण Maharashtra Jeevan Pradhikaran की नल पाइप लाइन डालने के लिए जो रोड़ फोड़े गए उसका मरम्मत का काम अभी तक नहीं हुआ फुलसिंह नायक वार्ड में छोटे गलियां होने की वजह से वहां के लोगों को काफी तकलीफ हो रही है और जिन वार्डों में छोटे गलियों में रोड है जिनकी मरम्मत का काम होने का है वह जल्द से जल्द रोड़ों को दुरुस्त किया जाए ताकि सामान्य लोगों को राहत मिले तथा वार्ड में कई जगह खुले नाली के चेंबर Drain chamber तथा चेंबर के ढक्कन टूटे हुए है लेकिन अभी तक उस पर चेंबर के ढक्कन नहीं लगाएं गए, जल्द से जल्द नाली के चेंबर के ढक्कन भी लगाए जाए ऐसा अमन पसंद कमेटी मुख्य अधिकारी साहब को निवेदन करती है कि जल्द से जल्द इन कार्यों को पूरा किया जाए निवेदन देते हुए सचिव ताहेर हुसैन सलाहकार कुतुबुद्दीन सिटी भाई, सह सचिव सैयद अजीज, शफीक भाई, आशीष गेडाम, हाजी भाई, एलेश भाई सोशल मीडिया प्रमुख आफताब पठान ,जी उपस्थित थे।