संवाददाता/रमेश निषाद
बल्लारपुर - दिनांक:- 08/09/2021 को आप बल्लारपुर के शहराध्यक्ष रविकुमार पुप्पलवार जी के मार्गदर्शन से महिला शहराध्यक्ष अलकाताई वेले जी और महिला सचिव ज्योतिताई बाबरे जी के नेतृत्व में बल्लारपुर शहर के गोरक्षन वार्ड के विषय को लेकर नगराध्यक्ष हरीश शर्मा जी और मुख्य अधिकारी विजय सरनाईक जी को मुलाख करके चर्चा की गई और ज्ञापन सोपा गया, बल्लारपुर शहर में हाइवे से लगे दत्त मंदिर से सरकारी अनाज भंडार तक वाले परिसर मे समस्या का अंबार पडा है, गौरक्षण वार्ड के इस परिसर और बहुत से जगह पीने के पानी की कोई व्यवस्था नही है, सड़के नही है, गंदा पानी निकलने के लिए, नालियो की व्यवस्था भी नही है, सडक नही है, लाइटो के खंबे नही है, जिस कारण रात मे यहा के लोगो को बहार जाने-आने के लिए, बहुत तकलीफों का सामना करना पडता है, इस परिसर से नगरपरिषद द्वारा टैक्स बरोबर लिया जाता है, उस के बावजूद यहा किसी भी प्रकार की सुविधा और साफ-सफाई नही दी जाति है, उस परिसर के लोगो ने बार-बार नगरसेवक के माध्यम से और नगरपरिषद को पत्र के द्वारा भी समस्याओ से अवगत कराने के बावजूद भी इस परिसर मे कोई ध्यान नही दे रहा है, मूलभूत सुविधाओं के आभाव में जनताको परेशानी का सामना करना पड़ रहा है, शहर में करोड़ो लागत के रोड बनाए जा रहे है, लेकिन इस सत्र में मूलभूत आवश्यकताओं के और नज़रअंदाज़ किया जा रहा है, उस वजह से इस परिसर के लोगो ने आम आदमी पार्टी से मदत की गुहार की है, जन हित के लिए, आम आदमी पार्टी बल्लारपुर ने इस समस्या को संज्ञान में लेकर त्वरित समाधान करने की मांग की गई, अन्यथा इस विषय को लेकर हम जन आंदोलन छेड़ेंगे ऐसा इशारा भी दिया गया।
निवेदन देते वक़्त शहर अध्यक्ष रविकुमार पुप्पलवार, शहर उपाध्यक्ष अफज़ल अली, शहर सचिव ऍड. पवन वैरागडे, कोषाध्यक्ष आसिफ शेख, संघठन मंत्री नीलेश जाधव, CYSS प्रमुख शुभम जगताप, कृषि अघाड़ी प्रमुख सुदाकर गेडाम, मीडिया प्रमुख आदर्श नारायणदास, इर्शाद अली, महिलाएं अध्यक्ष अलका वेले, उपाध्यक्ष शिला शिवनकर, सचिव ज्योति बाबरे, संघठन मंत्री किरण खन्ना, टेकड़ी विभाग संघठन मंत्री सरिता गुजर, डेपो विभाग प्रमुख कृष्णा मिश्रा, बस्ती विभाग प्रमुख प्रशांत गद्दाला, सह प्रमुख मीना केशकर, सलमा सिद्दिकी, दुर्गा शेंडे, सीमा लाहोरे, दुर्गा मल्लिपी, कविता कोमावार, सोनी वेलेकर, उर्मिला वर्मा, सुजाता कोमावार, सोनी बोहुरिया, सिमा सिद्दीकी, दया कैतवास, रजनी साठे और इत्यादि क्रांतिकारी साथी उपस्थित रहे।