बल्लारपुर (रमेश निषाद)
👉चंद्रपुर में बल्लारपुर रोड पर स्थित रंगोली लाँन में शनिवार 18 सितंबर को फ्रेंड्स चैरिटी महिला ग्रुप द्वारा पर्यावरण Environment को ध्यान में रखते हुए इको फ्रेंडली eco friendly गणपती मूर्ति बनाने की प्रतियोगिता competition का आयोजन किया गया जहां करीब तीस बच्चें सहभागी हुए जिसमें प्रथम पुरस्कार प्रीतम मेश्राम व द्वितीय पुरस्कार हार्दिक इक्कोकर ने प्राप्त किया है ।
👉 कार्यक्रम की शुरुआत मातारानी की प्रतिमा को पुष्पमाला अर्पित कर व दीप प्रज्वलित कर की गई ,कार्यक्रम की अध्यक्षता संजय जैन ने कि मुख्य अतिथि के रूप में अर्जुन धुन्ना, स्वेता गौतम, सोहेल खान, तनशिल पठान, फ्रेंडस चैरिटी ग्रुप Friends Charity Group की संचालिका सरिता मालू मंच पर विराजमान रहे उपस्थित मान्यवरों को सम्मान चिन्ह व पौधा देकर स्वागत किया गया, अतिथियों के हाथों सभी बच्चों को पुरस्कृत किया गया लगभग सभी बच्चों के अभिभावक कार्यक्रम में उपस्थित रहे कार्यक्रम की सफलता के लिए मीनाक्षी करिए, रानी राव, नेहा शंकर, मीनू जमगड़े, रेखा जाधव, ज्योती कोठेकर, संगीता कार्लेकर, वनश्री मेश्राम, जास्मिन शेख, कृष्णा चिंचोलकर, मोहमद अनीश, मोहसिन सैय्यद आदि प्रयासरत रहे कार्यक्रम का संचालन रंजना नागतोडे व आभार प्रदर्शन रेखा मददीवार ने किया ।