बल्लारपुर (रमेश निषाद)
👉 बल्लारपुर के बालाजी वार्ड में स्थित धनलक्ष्मी किराना दुकान में अज्ञात चोरों ने किराना सामान सहित 15 हजार की नगदी पर किया हांथ साफ किया, इस मामले की जांच बल्लारपुर पुलिस कर रही है।
👉 धनलक्ष्मी किराना व्यवसाई संजय मुप्पिडवार के दुकान में गुरुवार की रात अज्ञात चोरों ने शटर को जैक लगाकर टेढ़ा कर भीतर घुसकर किराना समान व ड्राफ में रखे 15 हजार नगदी सहित कुल 25 हजार की चोरी होने की जानकारी प्राप्त हुई है बल्लारपुर पुलिस स्टेशन में अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला पंजीबद्ध हुआ है मामले की जांच प्रभारी अधिकारी रमिझ मुलानी के मार्गदर्शन में पुलिस उपनिरीक्षक चेतन टेंभूरणे कर रहे है आज बल्लारपुर में आपराधिक गतिविधियों को नियंत्रित करने हेतु सीसीटीव्ही कैमरे की नितांत आवश्यक है ।