बल्लारपुर (रमेश निषाद)
👉 आज नगर परिषद परिसर में आम आदमी पार्टी के एड. किशोर पूसलवार ,व रवि पुप्पलवार के नेतृत्व में कोरोना काल के दौरान ऊर्जा मंत्री के बिजली बिल माफ करने के निर्देश के बाद लोगो के बिजली बिल नहीं भरने पर गरीबों के बिजली कनेक्शन काटने के विरोध में , करोड़ों के बने नए सिमेंट रोड को तोड़कर पाईप लाईन डालकर रोड की मरम्मत नहीं होने ,शहर में बढ़ती आपराधिक गतिविधियों को देखते हुए शहर में सीसीटीव्ही कैमरा लगाने की मांग व नगर परिषद ने सड़क के बीच में स्थित स्ट्रीट लाइट के साथ लगाए मोर पंख के अनावश्यक रूप से खर्च कर 36 लाख की निधि के दुरुपयोग के विरोध में जन आक्रोश आंदोलन किया जहां सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ नागरिक उपस्थित रहे ।
News 34 chandrapur
👉 पिछले कोरोंना काल के दौरान लगे लाकडाऊना में सभी नागरिकों के काम धंधे व्यापार व हाथ मजूरी बंद रहें यह देख महाराष्ट्र राज्य सरकार के ऊर्जा मंत्री नितिन राऊत ने बयान दिया कि लाकड़ाऊन के दौरान के बिजली बिल सभी के माफ किए जाएंगे लेकिन सभी के बिजली बिल जबरन वसूल किए जा रहे है तथा लोगो के कनेक्शन काटे गए । उसी भांति करोड़ों की लागत से बने सीमेंट रोड को तोड़कर महाराष्ट्र जीवन प्राधिकरण निगम द्वारा पाईप लाईन तोड़कर पाईप डालने के पश्चात बिना मरम्मत के रोड छोड़ने से लोगो को असुविधा हो रही और रोड कमजोर होकर टूट रहे है ।
👉बल्लारपुर शहर में बढ़ती आपराधिक गतिविधियों में लिप्त असामाजिक तत्वों पर नियंत्रण पाने के लिए पुलिस प्रशासन को सीसीटीव्ही कैमैरे से अपराधियों को पकड़ने में सुविधा होने के लिए कैमेरे पुनः लगाने की मांग की गई उसी प्रकार बल्लारपुर नगर परिषद ने 36 लाख की लागत से अनावश्यक मयूर लाइटिंग लगाकर शासकीय निधि का दुरुपयोग किया है जो की बारिश में लाइट बंद होती है , हवा के झोंको से उनकी दशा और दिशा बदल जाती है आदि विषयों को लेकर आम आदमी पार्टी के असंख्य कार्यकर्ता उपस्थित रहकर जन आक्रोश आंदोलन किया है तदपश्चात् नगर परिषद अध्यक्ष हरीश शर्मा ,मुख्याधिकारी विजय कुमार सरनाईक एंवम थानेदार उमेश पाटिल को निवेदन शिष्ट मंडल द्वारा सौंपा गया ।
