बल्लारपुर (संवाददाता)
रमेश निषाद
👉 बल्लारपुर में मनचलों पर गिरेगी पुलिस की गाज आज के दौर में लकड़ियां व महिलाएं कितनी सुरक्षित है ,यह बताना व अनुमान लगा पाना लगभग संभव नहीं है ,फिर भी देश के कोने कोने से महिलाओं के साथ हो रहे दुराचार की खबरे लगातार प्रकाशित होते रहती है जिससे स्थानीय पुलिस प्रशासन अपनी सजकता का परिचय देते हुए बल्लारपुर के सरदार पटेल वार्ड के घुग्घुस फाईल निवासी युवक शुभम इंद्रपाल वर्मा( 20) को एक गरीब , मजबुर मातापिता की बेटी के साथ छेड़छाड़ करता था जिसकी शिकायत पुलिस news34 स्टेशन में आज दर्ज होते ही थानेदार उमेश पाटिल ने तुरंत युवक को हिरासत में लेकर कार्यवाही कर गरीब मां बाप को पुलिस की कार्यवाही से भलीभांति परिचित करवाया है ।
