बल्लारपुर (रमेश निषाद)
👉 बल्लारशाह वन परीक्षेत्र अंतर्गत आनेवाले कडमना में 16 अगस्त को जंगल परिसर में गस्त के दौरान अवैध मुरूम का उत्खनन कर ट्रैक्टर से लेकर जाते हुए बामणी निवासी तुलसीराम लक्ष्मण घोड़ाम की ट्रैक्टर एमएच 34 बीएफ 9422 को पकड़कर वन विभाग कानून अंतर्गत कार्यवाही कर ट्रैक्टर चालक नागेश रवींद्र पेंदोर रा. कड़मना के साथ अन्य चार मजदूरों पर कार्यवाही की गई जिससे परिसर के सभी रेती तस्करों में दहशत व्याप्त है ।
आगे की कार्यवाही बल्लारशाह वन परीक्षेत्र अधिकारी संतोष थिपे के कुशल मार्गदर्शन में कड़मना क्षेत्र सहायक भागीरथ पूरी व वनरक्षक एल आर प्रतापगिरवार कडमना कर रहे है ।