संवाददाता/रमेश निषाद
बल्लारपूर - 03/08/2021 को चंद्रपुर बल्लारपुर शहर के मुख्य मार्ग प्लायवुड फैक्टरी और APJ अब्दुल कलाम गार्डन के बीच के परिसर मे हाइवे पर लगे दिशा निर्देश स्पीड कन्ट्रोलिंगी वाले फलको को कुछ शराबी द्वारा दिन दहाडे काटने की पुख्ता जानकारी आम आदमी पार्टी के संयोजक रविकुमार पुप्पलवार को मिली।
सुचना मिलते ही उन्होने बल्लारपुर शहर पुलिस निरीक्षक उमेश पाटिल को इस की सूचना दी और त्वरित इस तरह के हरकतो पर रोक लगाकर आरोपियो को पकड़ने की मांग आम आदमी पार्टी की और से की गई है. #news34