बल्लारपुर - आम आदमी पार्टी बल्लारपुर शहर के कोषाध्यक्ष आसिफ हुसेन शेख एवंम शहर के कार्यकर्ता चंद्रपुर आंदोलन निपटाकर आते वक्त आदर्श नारायन दास, आशीष फुलज़ले, उमेश काकड़े, ज्योती बाबरे इन्हें बल्लारपुर मार्गपर एक व्यक्ति सड़क के पास जख्मी अवस्था मे दिखाई दिया। जिसे आम आदमी पार्टीके कार्यकर्ताओ ने तत्काल ग्रामीण अस्पताल मे पहुचा कर उनका इलाज कर टाके लगवाए गए, उस व्यक्ति के पत्नी को सुचना दी जख्मी व्यक्ति का नाम अशोक महिंद्रकर उम्र 60 साल रहवासी राजूरा का है, उसकी पत्नी आते तक आप के कार्यकर्ता अस्पताल मे बैठे रहे। #news34
इस वक्त सरिता गुज्जर, मीना केशकर, प्रशांत गद्दाला, दुर्गा शिंदे, सोनल लांजेवार, रीता प्रसाद इत्यादी साथी मौजुद रहे!