प्रतिनिधी/रमेश निषाद
बल्लारपुर - बीते कई दिनोसे बल्लारपुर में हत्याओ का सिलसिला शुरू है, अवैध धंदो के चलते हत्या की वारदात में वृद्धि हो रही है।
30 अगस्त की रात 9.30 बजे स्केयर पॉइंट बीअर बार के पास 30 वर्षीय युवक पर धारदार हथियार से वार कर युवक की हत्या कर दी गई.
मृतक 34 वर्षीय मिलिंद बोन्दाडे किल्ला वार्ड निवासी रहनेवाला है, मृतक को बचाने आये युवकोंपर पर ही हमला किया गया, जिसमे संघपाल कामड़े व अन्य का समावेश है।
घायलो को जिला सामान्य अस्पताल में उपचार हेतु दाखिल किया गया। murder in ballarpur
यह हत्या अवैध व्यवसाय के चलते हुई है, कुछ दिनों पहले हुई भंगार चोरी की वारदात में मृतक युवक व हत्यारे शामिल होने की बात सामने आयी है।
फिलहाल हत्या की जांच में बल्लारपुर पुलिस जुट चुकी है।
बल्लारपुर के साथ आज चंद्रपुर भी क्राइम की सूची में शामिल होने जा रहा है, चंद्रपुर शहर में अवैध व्यवसाय बड़े पैमाने पर शुरू है, ऑनलाइन लॉटरी सट्टा बाजार पिछले कई सालो से शुरू है, आज तक इस व्यवसाय पर पुलिस ने कारवाई तक नही की।
