बल्लारपुर - आम आदमी पार्टी बल्लारपुर शहर की महिला इकाई ने दिनांक:- 26/07/2021 सोमवार को महिला इकाई ने शहर अध्यक्ष रविकुमार पुप्पलवार जी के नेतृत्व मे नगरपरिषद के मुख्य अधिकारी विजय सरनाईक साहाब से प्रत्यक्ष मुलाखात कर, सूचित किया गया शहर मे लावारिस कुत्ते, बकरी, गाय और बैलो के कारण आए दिन दुर्घनाएं होतो रहती है और बहुत जगह दुर्घटना होनी की संभावना बनी रहती है, लावारिस कुत्तो मे खुजली जैसी बिमारी होने से सारे कुत्तो के बाल झड रहे है, इस से अंदाजा लगया जा सकता है, इन कुत्तो से कई बिमारिया होने की संभावना भी बनी है,
इन समस्याओं को जल्द संज्ञान में लेकर, शहर मे घूम रहे लावारिस जानवरो की जल्द बंदोबस्त करने की "आप" बल्लारपुर महिला विंग द्वारा मांग की गई।
इस वक़्त ज्ञापन सोपते हुए ज्योती बाबरे, प्रियंका करुणाकर, मीना केशकर, शिला शिवनकर, सरिता गुज्जर, रीत प्रसाद, नसीमा शेख, बेबी ताई, किरण खन्ना, सीतल झाडे और शहर कार्यकारिणी के शहर अध्यक्ष रविकुमार पुप्पलवार, उपाध्यक्ष सय्यद अफजल अली, सचिव पवन वैरागडे,शहर कोषाध्यक्ष आसिफ हुसेन शेख, किसान आघाडी प्रमुख सुदाकर गेडाम, शमशेरसिंग चौहान, सुमित ताकसांडे, प्रशांत गद्दाला, शेखर तेलरांडे और कृष्णा मिश्रा इत्यादी उपस्थित रहे।