बल्लारपुर (रमेश निषाद)
लोकमत समूह के संस्थापक स्व जवाहरलाल दर्डा इनकी जयंती पर संपूर्ण महाराष्ट्र में "लोकमत (Lokmat) रक्ताचं नातं " इस अभियान अंतर्गत रक्तदान शिविर का आयोजन 2 जुलाई से 18 जुलाई तक राज्य के सभी जिले कि प्रत्येक तहसील में किया जाता है शनिवार को बल्लारपुर के शासकीय दवाखाने में रक्तदान का आयोजन किया गया यहां पर 39 लोगो ने रक्तदान कर इस अभियान का हिस्सा बने कोरोना काल के दौरान लोकमत ग्रुप के इस उपक्रम की सराहना हो रही है ।
लोकमत रक्तदान शिविर का उद्घाटन बल्लारपुर के नगराध्याक्ष हरीश शर्मा के करकमलों से हुआ लोकमत सखी मंच की संयोजिका किरण दुधे ,वीना झाड़े ,रेखा देशकर द्वारा इतनी "शक्ति हमें देना दाता , मन का विश्वास कमजोर हो ना " इस सुंदर प्रार्थना से कार्यक्रम की शुरुवात हुई कार्यक्रम में थानेदार उमेश पाटिल , ग्रामीण रुग्णालय के डॉ गजानन मेश्राम , एपीआई रमीज मुलानी , एपीआई विकास गायकवाड़ ,एपीआई शैलेंद्र ठाकरे , कोठारी के थानेदार तुषार चौहान आदि उपस्थित रहे , कार्यक्रम का प्रस्ताविक जेष्ट पत्रकार वसंतराव खेडेकर, संचालन योगेश खेडेकर ,आभार सुभाष भटवलकर व स्वागत मंगल जीवने ने किया ।
