बल्लारपुर - रेल बल्लारशाह स्टेशन की विभिन्न समस्याओं एवं विकास कार्यो को लेकर अजय दुबे सदस्य प्रांतीय रेल उपभोक्ता सलाहकार समिति (ZRUCC) मध्य रेल्वे मुंबई तथा प्रदेश महासचिव भाजपा श्रमिक मोर्चा महाराष्ट्रने आज 7 जुलाई को श्रीमती ऋचा खरे DRM मध्य रेल्वे नागपुर से मुलाकात कर निवेदन सौंपा. इस मौके पर के. एस. पाटील सीनियर DCM मध्य रेल्वे नागपुर प्रमुख रूप से उपस्थित थे.
निवेदन में बल्लारशाह वर्धा पैसेंजर,बल्लारशाह मुंबई सेवाग्राम लिंक एक्सप्रेस, ताडोबा एक्सप्रेस, आनंदवन एक्सप्रेस, काजीपेट पुणे एक्सप्रेस शुरू करने,नागपुर मंडल के रेलकर्मियों,उनके परिजनों, एवं स्टेशन वेंडरो को कोरोना वैक्सीन में प्राथमिकता देने, बल्लारशाह चंद्रपुर स्टेशन में महिला RPF कांस्टेबल की तत्काल नियुक्ति करने, पिटलाइन का कार्य त्वरित पूर्ण करने,विभिन्न शहरों में रेल आरक्षण केंद्र शुरू करने,तथा बल्लारशाह स्टेशन में विकास कार्यो में तेजी लाने आदि महत्वपूर्ण विषयों का समावेश था.
DRM ने सभी विषयों पर विस्तार पूर्वक चर्चा कर जल्द से जल्द निराकरण करने का आश्वासन दिया.