चंद्रपूर - तीन नए कृषि कानूनों (Farm Laws) के विरोध में दिल्ली के अलग-अलग बॉर्डर पर आंदोलन कर रहे किसानों के समर्थन में NSUI ने शहर में मार्च रैली का आयोजन किया।
रैली का नेतृत्व कर रहे युवा नेता व विद्यार्थी कांग्रेस NSUI के राष्ट्रीय सचिव रोशन लाल बिट्टू ने कहा कि मोदी सरकार की दिल्ली पुलिस नुकीली कीलें और कंटीले तार लगाकर किसानों को 'रोकने' के लिए सारे जतन कर ले लेकिन 'अन्नदाता' अम्बानी-अडानी के दलाल सरकार से डरने वाले नहीं हैं। जब तक कानून वापस नहीं लिए जाते तब तक किसान दिल्ली से वापस नहीं लौटेंगे, श्री राहुल गांधी जी के नेतृत्व में NSUI व पूरी कांग्रेस पार्टी किसानों के साथ है।
रैली में प्रमुख रूप से चंद्रपुर विधानसभा NSUI अध्यक्ष शफ़क़ शेख़, अनमोल इंगोले, याक़ूब पठान, ऐड प्रितिशा शाह, हिमांशु आँवळे, अक़ीब शेख़, प्रमोद शेंडे, विक्की बिस्वास, मयूर मोहन डोंगरे व बुद्धराज चंदेकर सहित भारी संख्या में युवा शामिल हुए।