News34 chandrapur
बल्लारपुर (रमेश निषाद)
👉 चंद्रपुर के बल्लारपुर एरिया में आनेवाली पवनी दो में कार्यरत जीआरएन कंस्ट्रक्शन कंपनी में 310 कामगार दिनरात काम करते है जिसमें से 150 कामगार लोकल है अन्य 160 कामगार परप्रांतीय है जबकि अस्सी प्रतिशत कामगार स्थानीय होने चाहिए नियमों कि खुलेआम धज्जियां उड़ाई जा रही है,
कामगारों का मिट्टी कंपनी द्वारा इस दीपावली का बोनस नहीं देने से कामगारों ने नाराजगी जताई है, दीपावली के दस दिनों पूर्व से ही बोनस की मांग कामगारों में जोर पकड़े रही किंतु कामगारों का शोषण करने वाली जीआरएन कंस्ट्रक्शन कंपनीने दीपावली बीत जाने के पांच दिनों बाद भी बोनस नहीं दिया है, बोनस नहीं मिलने पर कामगारों ने आंदोलन करने की चेतावनी कंपनी को लिखित निवेदन के माध्यम से दिया है। विगत तीन वर्षो से कामगार यहां पर काम कर रहे है तेलंगाना राज्य के कामगारों कि संख्या अधिक होने से महाराष्ट्रीयन कामगारों का मानसिक व आर्थिक शोषण किया जा रहा है ।
कामगारों का मिट्टी कंपनी द्वारा इस दीपावली का बोनस नहीं देने से कामगारों ने नाराजगी जताई है, दीपावली के दस दिनों पूर्व से ही बोनस की मांग कामगारों में जोर पकड़े रही किंतु कामगारों का शोषण करने वाली जीआरएन कंस्ट्रक्शन कंपनीने दीपावली बीत जाने के पांच दिनों बाद भी बोनस नहीं दिया है, बोनस नहीं मिलने पर कामगारों ने आंदोलन करने की चेतावनी कंपनी को लिखित निवेदन के माध्यम से दिया है। विगत तीन वर्षो से कामगार यहां पर काम कर रहे है तेलंगाना राज्य के कामगारों कि संख्या अधिक होने से महाराष्ट्रीयन कामगारों का मानसिक व आर्थिक शोषण किया जा रहा है ।
Diwali bonus
👉 महाराष्ट्र में कामगारों के साथ अन्याय करने वाली कंपनी को दिन में तारे दिखाने हेतु सभी कामगार संगठित होकर समाज सेविका सरिता मालू,ज्योति ताई,सूरज उपरे,जुनैद बग़दादी आदि कामगार नेताओं के नेतृत्व में आंदोलनात्मक रुख कामगारों ने अपनाया है जिसमें काम बंद आंदोलन प्रमुखता से किया जाना है, कामगार यूनियन के नेता सूरज उपरे ने जीआरएन कंपनी को अतिशीघ्र सभी कामगारों को बोनस देने की मांग की है अन्यथा आंदोलन कि चेतावनी दी है ।