News 34 chandrapur
बल्लारपुर (रमेश निषाद)
👉 संतोषी माता वार्ड निवासी नंदलाल रामकिशन कैथवास (३६) आज दोपहर अपने खेत में अन्य तीन साथियों के साथ जाते समय नाला पार करने के दौरान एक साथी नाले में गिरा फिर दूसरा भी स्लिप होकर गिरा दोनों की जान बचाने के लिए कूदने से कचरे में फसने से मौत हुई है,
अन्य दोनों को सकुशल बचाया गया किन्तु पीली टी शर्ट वाला युवक नंदलाल रामकिशन कैथवास अब तक नहीं निकला है। बल्लारपुर पुलिस घटना स्थल पर पहुंच कर भीड़ को नियंत्रित की है जेसिवी के माध्यम से कचरा निकालने की कोशिश की गई किन्तु सारी कोशिश नाकाम रही। live death
अन्य दोनों को सकुशल बचाया गया किन्तु पीली टी शर्ट वाला युवक नंदलाल रामकिशन कैथवास अब तक नहीं निकला है। बल्लारपुर पुलिस घटना स्थल पर पहुंच कर भीड़ को नियंत्रित की है जेसिवी के माध्यम से कचरा निकालने की कोशिश की गई किन्तु सारी कोशिश नाकाम रही। live death
घटना स्थल पर पुलिस बंदोबस्त लगाया गया है अधेरा अधिक होने से डूबे युवक की लाश निकाल पाना लगभग असंभव होने से कल सुबह फिर तलाशकार्य किया जाएगा टीम ।