News34
बल्लारपुर
👉 बल्लारपुर एरिया में आनेवाली सास्ती टाउनशिप में आज दस बजे के करीब गटर चोकाप होने से सफाई के लिए गटर में उतरे वेकोली व निजी कामगार Gas के संपर्क में आने से पांच कामगारों में से चंद्रपुर में उपचार के दौरान सुभाष खंडारकर की मौत होने कि सूत्रों के हवाले से खबर आई है वहीं राजू जंजर्ला व सुशील कोरडे की हालत नाजुक बताई जा रही है तथा शंकर अंदगुला व प्रमोद वाभिटकर खतरे से बाहर बताए गएं है ।
Guttertank
👉 विगत कुछ दिनों से गटर चोकप होने की शिकायत पर आज सुबह दस बजे के करीब पांच कामगार गटर टैंक की सफाई के लिए जाते है, ढक्कन खोलकर देखने का प्रयास करने के दरमियान एक मजदूर विषैली गैस के संपर्क में आने से गटर टैंक में गिर गया तो उसे बचाने के असफल प्रयास में दो कामगार भी टैंक में गिर गये. Terrible accident
घटना के तुरंत अन्य कामगारों को समझते देर नहीं लगी कि Poison gas का खतरनाक प्रभाव है तुरंत जेसिवी मशीन की सहायता से टैंक के ऊपर का हिस्सा निकालकर कामगारों को अन्य कामगारों की सहायता से रस्सी में बांधकर ऊपर लाया गया तीनों कि हालत देख वेकोली के दवाखाने में इलाज के लिए भेजने पर चंद्रपुर दवाखाने में रेफर किया गया है जहां पर सभी का उपचार शुरू है तथा एक मजदूर के मारने की जानकारी प्राप्त हुई है ।