News34 chandrapur
चंद्रपुर : Government इंजिनयरिंग कॉलेज, चंद्रपूर महाराष्ट्र में "NSUI छात्र पंचायत" का आयोजन एनएसयुआय चंद्रपूर के द्वारा राष्ट्रीय सचिव रोशन लाल बिट्टू के नेतृत्व में किया गया. इंजीनियरिंग छात्र व छात्राओं की विभिन्न समस्याओं को लेकर संवाद में छात्रों के विभिन्न समस्या निकल कर सामने आया।
जिसमें प्रमुख रूप से त्रुटिपूर्ण परीक्षा कार्यक्रम, मार्कसीट प्रिंटिंग, Transport, खिलाड़ियों के भत्ते इत्यादि सहित सभी विभागों के लिए प्लेसमेंट प्रमुख थे। उपस्थित छात्रों में से शुभम ने पंचायत में संवाद करते हुए कहा कि NSUI ने हमें इस छात्र पंचायत के माध्यम से एक बेहतरीन मंच उपलब्ध किया है, जिस पर हम अपनी समस्याएं लोकतांत्रिक तरीके से उठा सकते हैं।
NSUI के राष्ट्रीय सचिव रोशन लाल बिट्टू ने Student Panchayat को सम्बोधित करते हुए छात्रों के मुद्दों को लेकर प्रस्तावित आंदोलन व आगामी रणनीतियों के बारे में उपस्थिति छात्रों को जानकारी दी, इस अवसर पर NSUI चंद्रपूर अध्यक्ष शफाक शेख, याक़ूब पठान, विक्की विश्वास, प्रसाद एक्केपली, लवकुश सिंह, अक़ीब शेख, चंचल मून, योगिता देशमुख, वैष्णवी शास्त्रकार, साक्षी शेरकी, प्रतीक नल्लाल, प्रणाली येवले प्रमुख रूप से उपस्थित थे।