प्रतिनिधी/रमेश निषाद
बल्लारपुर: वेकोलि CMD मनोज कुमार ,क्षेत्रीय महाप्रबंधक सव्यसाची डे,महाप्रबंधक (संचालन) सीपी सिंह आदि की मिलीभगत एवं आशीर्वाद से बल्लारपुर क्षेत्र वेकोलि में निजी कोल ट्रांसपोर्ट व OB कंपनियों द्वारा अपने ड्राइवरों व श्रमिको को उनके कानूनी अधिकार से वंचित रख भारी Exploitation शोषण कर करोड़ो रुपयों का भ्रष्टाचार किये जाने का आरोप भाजपा कामगार मोर्चा के प्रदेश महासचिव ने आयोजित एक पत्रकार परिषद में लगाया.
बल्लारपुर क्षेत्र वेकोलि में डारसल लॉजिस्टिक, लोकेश जैन & कंपनी, ट्रांसपोर्ट, GRN, CMPL(चढ्ढा), वराई ट्रांसपोर्ट, जे के ट्रांसपोर्ट, आदि कंपनियां कार्यरत हैं.लेकिन लगातार नियमों का उल्लंघन कर ड्राइवरों और Workers श्रमिकों का खून चूसा जा रहा है. जैसे कि पर्याप्त रूप से PF नहीं काटना, नियमानुसार वेतन नहीं देना,पेमेंट स्लीप नहीं देना, समय पर पेमेंट नहीं देना,8 की बजाय 12 घंटे काम लेना,वेतन से अवैध रुप से कटौती करना, VTC/सुरक्षा किट के बिना खदान में काम करवाना.कई बार तो ड्राइवरों के साथ मारपीट एवं गाली गलौज की भी शिकायतें मिली हैं.
इस संदर्भ में CMD वेकोलि WCL, जीएम बल्लारपुर क्षेत्र,वेकोलि विजिलेंस विभाग नागपुर, केंद्रिय एवं राज्य श्रम उपायुक्त, भविष्य निधि उपायुक्त को बारंबार भाजपा कामगार मोर्चा द्वारा शिकायत किये जाने के बावजूद अभी तक ठोस कारवाई का इंतजार है. इन सभी कंपनियों एवं वेकोलि के रिकॉर्ड में अफरातफरी है ? जिसकी कभी भी तसदीक की जा सकती है.इस पूरे घोटाले या भ्रष्टाचार में वेकोलि के कार्मिक विभाग की सबसे संदिग्ध भूमिका है ? सहा. आयुक्त भविष्य निधि एवं सहा. श्रमायुक्त (केंद्रीय) की भूमिका भी मूकदर्शक की रही है.भाजपा कामगार मोर्चा यथाशीघ्र केंद्रीय कोयला एवं केंद्रीय श्रम मंत्री की मुलाकात ले कर उन्हें वस्तुस्थिति से अवगत करा श्रमिकों को न्याय दिलाने का अनुरोध करेगा. आवश्यकता अनुसार आंदोलन एवं हाईकोर्ट के दरवाजे भी खुले हैं.
