बल्लारपुर( रमेश निषाद)
👉 बल्लारपुर के मुख्य मार्ग पर स्थित महाराष्ट्र बैंक के एटीएम में 18 जनवरी की रात करीब चार बजे दो अज्ञात चोरों द्वारा चोरी करने का प्रयास करने की जानकारी थानेदार उमेश पाटिल को मिलते ही घटना स्थल पर पहुंचकर cctv सीसीटीवी फुटेज के आधार पर बामनी से एक आरोपी दीपक अजय राजपूत( 19) रा किल्ला वार्ड निवासी को गिरफ्तार किया और दूसरा आरोपी फरार हुआ है उसकी तलाश जारी है इस घटना के सिग्नल bank बैंक के हेड आफिस नोएडा को जाने पर वहां से पुलिस हेड क्वार्टर में शिकायत आती है पुलिस कि तत्परता से आरोपी गिरफ्तार हुए है इस घटना की जांच सहायक पुलिस निरीक्षक रमीझ मुलानी कर रहे है ।
Robbed bank atm
👉 दूसरी घटना में बल्लारपुर के गौरक्षण वार्ड में रहने वाले रविंद्र कुमार रामछबिला प्रसाद (53) के घर 19 जनवरी की सुबह दस बजे से दोपहर तीन बजे के दौरान घर में ताला बंद करके बाहर जाने पर दो चोरों ने नकली चाभी से ताला खोलकर घर की आलमारी में रखे 3 लाख 95 हजार रुपयों की अज्ञात दो चोरों द्वारा चोरी की वारदात को अंजाम दिया है जिसमें से एक आरोपी संतोष संजू दुर्गे (29) रा गढ़चांदूर निवासी को हिरासत में लेकर कड़ाई से पूंछ तांछ करने पर चोरी कबूल किया है आरोपी के पास से 18 हजार नौ सौ रुपए पुलिस ने बरामद किए है इस मामले की जांच थानेदार उमेश पाटिल के मार्गदर्शन में सहायक पुलिस निरीक्षक शैलेंद्र ठाकरे कर रहे है । दोनों घटनाओं में एक एक आरोपी गिरफ्तार व एक एक फरार बताएं गए है ।