प्रतिनिधि/रमेश निषाद
बल्लारपुर - विगत corona कोविड काल मे बंद हुई वर्धा-बल्लारशाह पैसेंजर आज पुनः 14 जनवरी मकर सक्रांति के शुभ अवसर पर प्रारंभ हो गई. आज Ballarshah railway station बल्लारशाह रेलवे स्टेशन पर ट्रेन का आगमन होते ही रेल उपभोक्ता सलाहकार समिति सदस्य एवं प्रदेश महासचिव भाजपा कामगार मोर्चा अजय दुबे,गुलशन शर्मा अध्यक्ष भाजपा ट्रांसपोर्ट सेल,मिथिलेश पांडे जिला महामंत्री भाजयुमो,जिला भाजपा अल्पसंख्यक सेल अध्यक्ष शेख जुम्मन रिजवी के नेतृत्व में ट्रेन पायलटों एवं गार्ड का सत्कार किया गया.अजय दुबे ने इस मौके पर ट्रेन प्रारंभ करने हेतु MLA मा. सुधीरभाऊ मुनगंटीवार पूर्व वित्तमंत्री, मा.हंसराज भैया अहीर पूर्व केंद्रीय गृह राज्यमंत्री, मा.देवरावजी भोंगळे जिलाध्यक्ष भाजपा चंद्रपुर सहित मुंबई नागपुर के समस्त रेल अधिकारियों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि सभी के संयुक्त प्रयासों के फलस्वरूप ट्रेन शुरू हुई है.
वो भी ऐसे समय मे जब एस टी बसें बंद हैं. अब सेवाग्राम सावंगी मेघे हॉस्पिटल आवागमन में सहूलियत होगी.सामान्य जनों को लोकल परिवहन में आसानी होगी.ट्रेन आगमन पर, चीफ ट्रैफिक इंस्पेक्टर उमाकांत दास,चीफ कमर्शियल इंस्पेक्टर कृष्ण कुमार सेन चीफ लोको पायलट नेमाने, गार्ड रमाकांत सिंह आदि का सत्कार किया गया.इस मौके पर अशोक सोनकर,मनीष रामिल्ला,श्रीकांत उपाध्याय,प्रतीक बारसागड़े,मोहित डंगोरे,प्रमोद दुबे,राजकुमार द्विवेदी, मौला निषाद,तिरुपति दासरी, पीयूष मेश्राम, आदित्य शिंगाड़े, प्रदीप रंगारी,कौसर सिद्दीकी रज्जी बहुरिया, बबलू रेड्डी,रवि चिल्का,मोहन निषाद, मनोज निषाद आदि प्रमुख रूप से उपस्थित थे.