बल्लारपुर( रमेश निषाद)
👉 बल्लारपुर क्षेत्र अंतर्गत आनेवाली सास्ती कोयला खदान के सीएचपी में सिनियर फोरमैन, फिटर झाड़े कार्यरत है आज दोपहर दो बजे के दरम्यान अपने कार्यक्षेत्र में अपने सहयोगी कामगारों के साथ शराब पीते हुए देखे गए जिसकी जानकारी उपक्षेत्रिय प्रबंधक तिवारी व खान प्रबंधक अतुल देवरा की दी गई है ।
Wcl Ballarpur
👉 वेकोली में कार्यरत सभी कर्मचारी व अधिकारियों का वेतन करीब एक लाख के आसपास है फिर भी चोरी में लिप्त पाए जाते है रात में लाखों के स्पेयर पार्ट्स , बैटरी , केबल वायर , इलेक्ट्रिक ट्रांसफॉर्मर ,तांबा केबल, कोयला आदि यहां से चोरी होने की खबरे लगातार प्रकाशित होते रहती है , डियुटी में कार्यरत रहने के दौरान सीएचपी में काफी जिम्मेदारी वाली व दुर्घटना ग्रस्त स्थान होने पर शराब पीकर डियुटी करना चाहिए क्या ? इससे पता चलता है कि ये कितने सुरक्षित हैं ? Coal india limited
सवाल यह उठना स्वाभाविक है ,कि इनकी जानकारी मीडिया में उजागर होने के उपरांत क्या इनके ऊपर वेकोली प्रबंधन की कार्यवाही होंगी ? शराब कहां से आई ? बीजेलेंश टीम नागपुर द्वारा उचित कार्यवाही की अपेक्षा की जा रही है ।
