वरोरा - 14 जनवरी को चंद्रपुर जिले के वरोरा शहर में आज शाम 5 बजे के दौरान भीषण सड़क हादसा होने से खलबली मच गई, चंद्रपूर नागपुर महामार्ग पर नागपुर से चंद्रपुर की और आ रही योगिराज ट्रेवल्स क्रमांक एम एच 40 एटी 481 40 यात्रियों को लेकर आ रही थी, इसी दौरान वरोरा मार्ग पर नागपुर की और जा रहे ट्रक क्रमांक एमएच 40 बिजी 9540 से टकरा गई।
इस सड़क हादसे में 2 वाहन चालकोकि मौके पर ही मौत हो गयी। road accident
ट्रैवेल चालक चंद्रपूर निवासी 45 वर्षीय साबिर शेख तेज गति से वाहन चला रहा था, ट्रेवल में बैठे यात्रियों ने वाहन चालक शेख को गति कम करने को कहा लेकिन वाहन चालक किसी की बात नही मानी।
ट्रेवल्स जैसे ही रत्नमाला चौक से तकरीबन 300 मीटर की दूरी पर पहुची वैसे है वाहन चालक का नियंत्रण वाहन से हटने से नागपुर की और जा रहे ट्रक से जा भिड़ी। ratnamala chauk warora
इस सड़क हादसे में 2 वाहन चालक के साथ 13 यात्री घायल हुए। ट्रेवल्स चालक के साथ ही ट्रक चालक यवतमाल जिले के चिखलगाव निवासी अमोल भुजाडे की मौके पर ही मौत हो गई।
हादसा इतना भयानक था कि एक महिला व 15 वर्ष के बच्चे को बाहर निकालने के लिए ट्रेवल्स का कुछ हिस्सा काटना पड़ा।
घटना की जानकारी मिलते ही प्रशासन की टीम मौके पर पहुची।
इस संदर्भ में पालकमंत्री वडेटटीवार ने घटना की जानकारी लेते हुए सभी घायलों के इलाज की जिम्मेदारी लेते हुए सभी को जल्द से जल्द अस्पताल ले जाकर इलाज करने की जानकारी दी.