बल्लारपुर (रमेश निषाद)
👉 उत्तरप्रदेश के कानपुर जिले के विष्णुपुरी परिसर में स्थित महाविद्यालय ग्यारवीं के चार नाबालिक छात्र जिसमें दो छात्र व दो छात्राएं अच्छे संभ्रांत घरों के बच्चों ने कालेज ना जाते हुए फिल्म देखने चले गए इसकी जानकारी परिजनों को होने के भय से पांच में से चार बच्चे बिना टिकिट के दिल्ली गए और फिर दिल्ली से दाक्षिण रूट की ट्रेन में बैठे जिन्हे बल्लारशाह रेल्वे स्टेशन पर उतारा गया बल्लारपुर पुलिस को जानकारी मिलते ही सहायक पुलिस निरीक्षक शैलेंद्र ठाकरे व उनकी टीम ने चारों बच्चों को थाने में लाकर बाल संरक्षण केंद्र में भेजकर परिजनों को सूचित किया जानकारी मिलते ही कानपुर विष्णुपूरी पुलिस के उपनिरीक्षक संजय पांडे व छात्रों के परिजन बल्लारपुर के लिए रवाना हुए दूसरे दिन शाम को बल्लारपुर पहुंचे यूपी पुलिस के संजय पांडे व परिजनों के स्वाधीन चारों बच्चों को किया है घर में कड़क अनुशासन होने से बच्चों ने यह कदम उठाया है माता पिता ने अपने बच्चों पर भरोसा व सहयोग की भावना रखना चाहिए ।
👉 चारों बच्चों को लेकर जाते समय हमारे संवाददाता से बातचीत कर बल्लारपुर पुलिस व थानेदार उमेश पाटिल का आभार यूपी पुलिस के संजय पांडे ने माना है बच्चों को सुरक्षित रखने की जानकारी दी है ।