बल्लारपुर (रमेश निषाद)
👉 आज दोपहर करीब बारह बजे चंद्रपुर से आते एक पुलिस कर्मचारी पर पावर हाउस के पास स्थित पहले से घात लगाकर बैठे एक तेंदुए ने अचानक हमला करने से ए एस आई अविनाश पड़ोले नामक पुलिस कर्मी गंभीर घायल होने के जानकारी आई है ।
Leopards attack on policeman
👉 अपनी डयूटी से वापसी या डयूटी जाने वाले पुलिस कर्मचारी ए एस आई अविनाश पडोले पर आज दोपहर करीब बारह बजे एक तेंदुए ने चलती बाईक सवार पर हमला किया जिससे घायल को तुरंत बल्लारपुर रुग्णालय में दाखिल किया गया उपचार के दौरान उसे चंद्रपुर जिला सामान्य रुग्णालय में रेफर किया है, फिलहाल गंभीर घायल अविनाश पडोले जिंदगी और मौत के बीच जंग लड़ रहा है।
इस घटना से परिसर में भय का वातावरण निर्माण है इस दुर्भाग्य पूर्ण घटना की जानकारी स्थानीय वनविभाग के अधिकारियों को नहीं है ,रात की बात छोड़ो अब दिन में चंद्रपुर बल्लारपुर आवागमन करते लोग कितने सुरक्षित है यह कह पाना मुश्किल है।
