संवाददाता/रमेश निषाद
बल्लारपुर - भारतीय जनता पार्टी बल्लारपुर की तरफ से द्वारा ई-श्रम कार्ड कैंप का आज उद्घाटन भाजपा वरिष्ठ नेता चंदन सिंह चंदेल इनके शुभ हाथो संपन्न हुआ।
Bjp Ballarpur
केंद्र सरकार की अन्य योजनाओं के साथ-साथ मोदी जी की दूरगामी सोच की एक और महत्वपूर्ण योजना ई श्रम कार्ड इसका भविष्य में जन सामान्य के लिए बहुत ही फायदेमंद साबित होगा, उद्घाटन के दौरान के शुभ अवसर पर चंदन सिंह चंदेल, हरीश शर्मा, काशीनाथ सिंह अध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी, महिला अध्यक्ष श्रीमती वैशाली जोशी, युवा मोर्चा के महामंत्री घनश्याम, वरिष्ठ नेता हनुमान सिंह ठाकुर, आरती आकेवार, विकास दुपारे, मिथिलेश खेगर, पवन द्विवेदी तथा बड़ी संख्या में बस्ती एरिया के लोगों की उपस्थिति में चंदेल व शर्मा ने योजना के बारे में लोगों को जागरूक किए तथा शहर में और जगह पर भी ऐसे कार्यक्रम लेकर के लोगों का जल्द से जल्द ही ई श्रम कार्ड बनाने पर जोर दिया जिससे कि जन समान्य को इसका ज्यादा से ज्यादा लाभ मिल सके। E-labor card scheme