बल्लारपुर( रमेश निषाद)
👉 फ्रेंड्स चैरिटी ग्रुप की संचालिका सरिता राजेंद्र मालू व उनकी टीम द्वारा आज नवरात्री के पावन अवसर पर 108 कन्याओं को भोजन करवाकर सभी छोटी बड़ी बच्चियों को रेडिमेड कपड़े वितरित किए गए, यहां पर बहुसंख्य महिलाएं उपस्थित रहकर कन्या भोज कार्यक्रम में सहभागी रही ।
Friends charity group
👉कन्या भोज का यह कार्यक्रम चंद्रपुर की आराध्य देवी माता महाकाली मंदिर परिसर में इस सुंदर कार्यक्रम का आयोजन रहा कार्यक्रम में फ्रेंडस चैरिटी ग्रुप की सरिता मालू के साथ संगीता कार्लेकर,मीनाक्षी करिए, सकुंतला गोयल, रेखा जाधव, ज्योती कोठेकर, संगीता निर्गुड़वर, मंजू श्रीवास्तव, रेखा मद्दीवार, करण कोलगुरू, कृष्णा चिंचोकर, अशोक कुमार गोयल आदि ने कार्यक्रम की सफलता के लिए प्रयासरत रहे।