बल्लारपुर (रमेश निषाद)
👉कोरोना संकट को देखते हुए भारतीय रेलवे से सभी ट्रेनों का परिचालन बंद कर दिया था धीरे धीरे कोरोना की स्थित में सुधार और अनलॉक Unlock की स्थिति उपरांत स्पेशल ट्रेन शुरू की गई और हाल ही में लम्बी प्रतीक्षा के बाद कई बार मांग करने के बाद दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने गोंदिया बल्लारशाह पैसेंजर शुरू की है. इस ट्रेन को बल्लारशाह तक आना था लेकिन इस ट्रेन को चांदाफोर्ट तक ही चलाया जा रहा है जिसके कारन यात्रियों को चांदाफोर्ट जाकर ट्रेन पकड़नी पड़ रही है। इससे यात्रियों को काफी असुविधाओं का सामना करना पड़ रहा है। गोंदिया पैसेंजर को बल्लारशाह तक भेजने और बल्लारशाह से यात्रियों को टिकट देने की मांग को लेकर चंद्रपुर जिला रेलवे यात्री असोसिएशन Railway Passenger Association बल्लारपुर के पदाधिकारियों द्वारा बल्लारशाह रेलवे स्टेशन के स्टेशन मास्टर के जरिये वरिष्ठ मंडल रेलवे प्रबंधक को ज्ञापन भेजा गया।
👉गोंदिया पैसेंजर शुरू होने के बाद पहले दिन बल्लारशाह पहुंची थी और बल्लारशाह से वापस लौटते समय यात्रियों को टिकट दी गई थी, ट्रेन शुरू होने से यात्रि खुश नजर आ रहे थे लेकिन दूसरे दिन अचानक से यात्रियों को टिकट railway ticket देना बंद कर दिया गया और यात्रियों को बताया गया की अब गोंदिया - बल्लारशाह ट्रेन चांदाफोर्ट तक ही आएगी, चांदाफोर्ट से बल्लारशाह के बीच के 15 किमी के अंतर के लिए यात्रियों को निजी वाहनों पर ट्रेन किराये से अधिक का खर्च करना पड़ रहा है. साथ ही शारीरिक और मानसिक परेशानियों का सामना भी करना पड़ रहा है. दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे जोन ट्रेन को बल्लारशाह तक भेजने और यात्रियों को टिकट देने के लिए तैयार है फिर भी मध्य रेलवे की और से राज्य सरकार द्वारा जारी किये गए कोरोना नियमो का हवाला देकर ट्रेन को चांदाफोर्ट chanda fort तक की शुरू किया गया, गोंदिया और बल्लारशाह महाराष्ट्र में ही आते है. एक मंडल को पूरी स्वतंत्रता और दूसरे मंडल पर प्रतिबंध क्यो है इसी सवाल को लेकर ZRUCC सदस्य श्रीनिवास एन. सुचवार ने रेलवे प्रशासन के कार्यप्रणाली के खिलाफ सख्त भूमिका लेते हुए गोंदिया पैसेंजर ट्रेन Passanger train को बल्लारशाह तक चलाने मांग की है।
Ballarshah Railway Junction
👉चंद्रपुर जिला रेलवे यात्री असोसिएशन बल्लारपुर के पदाधिकारियों द्वारा बल्लारशाह रेलवे स्टेशन के स्टेशन मास्टर उमाकांत दास तथा एडीएन नागदेव के जरिये वरिष्ठ मंडल रेलवे प्रबंधक को ज्ञापन भेजाइस मौके पर DRUCC सदस्य विकास राजुरकर, स्टेशन सलाहगार समिति सदस्य गणेश सैदाने, नवेंद्र वाटकर, श्रीनिवास उड्याळ्वार, संतोष दीक्षित, नितिन खाणोरकर, जगदीश परदेशी, ज्ञानेश्वर उदरके, राकेश बुरडकर, कुलदीप सुंचुवार, किशोर इटनकर, मानव वनपत्तीवार, रामेश्वर पासवान, सुनील कोशेट्टीवार, शेखर श्रीनिवास, विकास ढोढरे आदि उपस्थित थे।
