बल्लारपुर (रमेश निषाद) -
ज्ञात हो पिछले शनिवार को बल्लारपुर नगर परिषद की नगर सेविका सौ.पूजा अमर रहिकवार की प्रमुख उपस्थिति एवं उनके करकमलों द्वारा गणेश रहिकवार दिग्दर्शित एवं गणेश रहिकवार, प्रकाश महाकाले एवं राजु रहिकवार निर्मित एवं हरिभाऊ डोरलिकर, सौ.सुनंदा खंडाळकर सहनिर्मित तथा गणेश रहिकवार फिल्म्स एंड इंटरटेनमेंट - आई महाकाली फ़िल्म प्रोडक्शन - टाईम वर्ल्ड इंटरटेनमेंट entertainment प्रस्तुत मराठी फीचर फिल्म "आभाळमाया" का मुहूर्त कार्यक्रम में भगवान श्री गणेश की विधिवत पूजा अर्चना कर संपन्न हुआ था। अर्थात दिनांक 21/09/2021 को इस फ़िल्म के पहले गीत की शूटिंग बल्लारपुर शहर के निसर्गरम्य स्थलों पर फ़िल्म के मुख्य अभिनेता आशीष अवचार के साथ की गई।
Movie shoot in ballarpur
बता दे कि, इस फ़िल्म में कुल 4 गीतों का समावेश हैं। फ़िल्म में कुल 20 मुख्य किरदार अपनी भूमिका निभा रहे हैं। पिता के रोल को प्रशांत कक्कड़ तथा माँ के रोल को सौ. सुनंदा खंडाळकर निभा रहे हैं। साथ ही मुख्य अभिनेत्री के किरदार को सुमेधा श्रीरामे, ज्योति रामावार निभा रही हैं तथा अन्य सहअभिनेता अभिनेत्री के किरदार को क्रमशः प्राचार्य फय्याज अहमद, संतोष बेताल, उपप्राचार्य हरिभाऊ डोरलिकर, प्रकाश बावने, सौ.विद्या डेनियल आदि अनेक चंद्रपुर जिल्हें के स्थानिक कलाकार अपने अभिनय से फ़िल्म को सुशोभित कर रहे हैं। फ़िल्म की कहानी - संवाद - पटकथा - छाया - संकलन - कला दिग्दर्शन - एवं दिग्दर्शन गणेश रहिकवार दे रहे हैं। फ़िल्म में लाईट्स एवं प्रोडक्शन कंट्रोल का कार्य मास्टर साईंल रहिकवार संभाल रहे हैं। सम्पूर्ण फ़िल्म का पोस्ट प्रोडक्शन वर्क स्टूडियो ॐ साईं marathi film क्रीएशन,बल्लारपुर में किया जायेगा। फ़िल्म की अवधि कुल 1:40 मिनिट की हैं। फ़िल्म में विशेषरूप से रहिकवार परिवार एवं मित्र परिवार का विशेष योगदान प्राप्त हो रहा हैं। फ़िल्म के इस पहले गीत की शूटिंग हेतु बल्लारपुर के सुप्रसिद्ध व्यापारी एस. एस. मार्केटिंग, राजकोट स्वीट्स, बल्लारपुर नगर परिषद एवं बल्लारपुर के पुलिस निरीक्षक मा.उमेश पाटिल का विशेष सहयोग प्राप्त हुआ हैं। फ़िल्म में इलेक्ट्रॉनिक मीडिया पार्टनर का कार्य MDMA (महा डिजिटल मीडिया असोसिएशन) एवं चंडिका एक्सप्रेस संभाल रहे हैं। गणेश रहिकवार - (फ़िल्म निर्माता - दिग्दर्शक) ने इलेक्ट्रॉनिक मीडिया, परिवार, मित्र एवं संपूर्ण फ़िल्म कास्ट टीम का आभार व्यक्त किया है।