प्रतिनिधी/रमेश निषाद
बल्लारपुर - दिनांक 5 सितंबर 2021 रविवार को विद्या प्रगति एजुकेशन सोसायटी द्वारा संचालित वैभव कान्वेंट स्कूल बल्लारपुर में शिक्षक दिवस के अवसर पर सभी उत्तीर्ण हुए कक्षा दसवीं के छात्रों का स्वागत किया गया एवं जिन विद्यार्थियों ने पहला,दूसरा ,तीसरा चौथा एवं पाचवा स्थान प्राप्त किया उन्हें स्कूल के संस्थापक श्री हेमंत मानकर सर तथा सचिव श्रीमती रजिया खान मैडम , स्कूल के शिक्षा विभाग कु. सीमा आमटे तथा स्कूल के मुख्याध्यापक विजय शिंदे सर , द्वारा रेशमा तिलोकानी, जानवी अटकापुराम, दीक्षा सूर्यवंशी,कु.श्वेता साहू और कु.सलोनी बहुरिया आदि विद्यार्थियों को सम्मानित किया गया l
कार्यक्रम में उपमुख्यअध्यापक श्री श्रीकांत वनकर सर ,श्रीमती संगीता कातकर ,शिक्षकगण एवं कर्मचारीगण उपस्थित थे l
कक्षा दसवीं में उत्तीर्ण हुए छात्रों ने शिक्षकों के प्रति अपने विचार प्रस्तुत किए l सभी शिक्षकों ने छात्रों के उज्जवल भविष्य की कामना की l कार्यक्रम का संचालन शिक्षिका कल्पना खांद्रे मैडम ने किया एवं आभार प्रदर्शन तबस्सुम शेख ने किया l
