संवाददाता/रमेश निषाद
बल्लारपुर: जे सी आई (पेगासिस) बल्लारपुर द्वारा आयोजित एक दिवसीय वॉलीबॉल टुर्नामेंट महात्मा ज्योतिबा फुले महाविद्यालय,बल्लारपूर के प्रांगण में रविवार को संपन्न हुआ। इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान बी एस ए टीम तथा द्वितीय स्थान बीएसएकेबी टीम ने हासिल किया।
इस कार्यक्रम में जेसीआई (पेगासिस) (JCI Pegasus के अध्यक्ष श्रीनिवास तोटा, जेसी सदस्य भाजपा युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष आशीष देवतळे, बीएसए अध्यक्ष प्रमोद आवते, भाजपा शहर अध्यक्ष काशीनाथ सिंग ,बी एस ए सदस्य संजय झाड़े, बोबडे सर,कायरकर सर, कुलकर्णी सर उपस्थित थे। पारितोषिक वितरण करते समय
भाजपा जिला युवा मोर्चा अध्यक्ष आशीष देवतळे इन्होंने विचार व्यक्त करते हुए कहा की, इस प्रतियोगिता के माध्यम से खिलाड़ी बनाकर गाँव का नाम रोशन करना चाहिए। जेसीआई का यह उपक्रम बहुत अच्छा रहा। इस प्रकार के उपक्रम करते रहना चाहिए ऐसी आशा व्यक्त की।
आशा करते हैं जेसीआय (पेगासिस) समाज सेवा में सुद्रुढ बने।
कार्यक्रम का संचालन जेसी सलमान ने किया।
जेसी प्रतीक, बीएसए क्लब के राहुल चनेकर, सोनल, नांदेकर, घोडे आदी उपस्थित थे।