प्रतिनिधी/रमेश निषाद
बल्लारपूर - वैभव कॉन्वेंट स्कूल बल्लारपुर, के संचालकों द्वारा कोरोना योद्धा के रूप में कार्यरत बस्ती विभाग के सरकारी अस्पताल में दिन-रात लोगों की सेवा में तत्पर रहने वाले परिचारिकाओ nurse एवम् कर्मचारियों का सत्कार किया गया।
वैभव कॉन्वेंट स्कूल के मुख्याध्यापक श्री. विजय शिंदे सर द्वारा सरकारी अस्पताल में कार्यरत वैद्यकीय अधिकारी सौ. ज्योती डांगे मैडम को पुष्पगुच्छ देकर सम्मानित किया गया एवं उपस्थित सभी परिचारिकाओ एवं कर्मचारियों को पुष्पगुच्छ देकर उनके उत्तम कार्यों के लिए उन्हें सम्मानित किया गया। वैद्यकीय अधिकारी सौ. ज्योती डांगे मैडम ने सभी बल्लारपुरवासियों को कोविड टीकाकरण लगाने एवं टीकाकरण को शत-प्रतिशत सफल बनाने हेतु सभी बल्लारपुरवासियों को योगदान देने के लिए कहा है। Corona Warriors
इस समय स्कूल के संस्थापक श्री हेमन्त मानकर सर, सौ.रजिया खान मैडम ,कु. सीमा आमटे मैडम, उपमुख्याध्यापक श्रीकांत वानकर,उज्ज्वला भाले मैडम एवं तबस्सुम शेख आदि उपस्थित थे।
