News34 chandrapur
संवाददाता/रमेश निषाद
बल्लारपुर - अब स्थानिक यात्रियों को गोवा जाने के लिये मुंबई का लंबा एवं खर्चीला सफ़र नहीं तय करना पड़ेगा. रेल मंत्रालय railways ministry ने चन्द्रपुर जिला वासियों विशेष कर बल्लारशाह वासियों को गोवा वास्कोडिगामा तक स्पेशल ट्रेन चलाकर तोहफ़ा दिया है. 28 सितंबर को चली 06398जस्सिडिड-गोंदिया -वास्कोडिगामा ट्रेन के आज बल्लारशाह रेलवे Ballarshah स्टेशन पहुंचने पर अजय दुबे ZRUCC मेम्बर सेंट्रल रेलवे मुंबई,श्रीकांत उपाध्याय,प्रभुदास तांड्रा,मौला निषाद आदि ने ट्रेन के लोको पायलट ई. संपत और सूरज कुमार का पुष्पगुच्छ से स्वागत कर धन्यवाद दिया और सुखद यात्रा की कामना की. सप्ताह में एक बार चलने वाली Goa गोवा स्पेशल यह ट्रेन जस्सिडिड जंक्शन झारखंड से प्रारंभ हो कर राउरकेला, बिलासपुर, रायपुर, गोंदिया, बल्लारशाह, मंचिरियाल,काजीपेट, सिकंदराबाद,रायचूर आदि स्टेशन होती हुई वास्कोडिगामा wasko the Gama गोवा पहुंचेगी.
Chandrapur to mumbai kb start hogi
उत्तर द्याहटवा