बल्लारपुर (रमेश निषाद)
👉 बल्लारपुर तहसील अंतर्गत आनेवाले किन्हीं गांव में घरेलू कलह से पति ने पत्नी को पीटने से महिला की गई जान ,विगत दो वर्षो पूर्व प्रेम विवाह कर दोनों साथ में रहते थे उनकी एक साल की छोटी बेटी है ।
👉 किन्हीं गांव के निवासी युवक मनोज सुरेश कन्नाके पत्नी सुषमा मनोज कन्नाके के साथ रहता था उनकी एक वर्ष की छोटी बच्ची है , 2 सितंबर की रात 11:30 पति पत्नी में किसी बात को लेकर झगडा हुआ, जिसमें मनोज कन्नाके ने अपनी पत्नी सुषमा को बुरी तरह पिटाई की सीने मै लात मारी व उठाकर पटक पटक कर मारने से सुषमा को गंभीर चोटे आई जिससे उपचार के लिए बल्लारपुर दवाखाने में लाया गया। हालत बिगडती देख चंद्रपुर जिला सामान्य रुग्णालय में भरती किया , जहां सुषमा का तीन दिनों तक इलाज हुआ, उपचार के दौरान 5 सितंबर की रात 10:15 बजे सुषमा की मौत हो गई , इसकी जानकारी आज सुबह कोर्टीमक्ता गांव के पुलिस पाटिल को मिलने पर बल्लारपुर पुलिस स्टेशन में पुलिस पाटिल अरुण नागोबा बुच्चे की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी मनोज सुरेश कन्नाके के खिलाफ 302 भा द वि के तहत मामला पंजीबद्ध किया है। आरोपी मनोज कन्नाके से पुलिस हत्या के कारणों का पता लगाने के लिए पूछताछ कर रही है मामले कि जांच थानेदार उमेश पाटिल के मार्गदर्शन में सहायक पुलिस निरीक्षक रमिझ मुलानी कर रहे है ।