बल्लारपुर(रमेश निषाद संवाददाता)
आज 6 ऑगस्ट की सुबह पेपर मिल के कला मंदिर गेट से किसी गाड़ी को बिल्टी देने के लिए युवक कपिल भगवान माऊलिकर (३०) रा दहेली( लावारि) जो की बिल्ट में ठेका सुपर वायजर है गेट के बाहर गाड़ी वाले को बिल्टी देकर वापिस लौटने के दौरान एक पल्सर बाइक सवार तेज गति से टक्कर मारने से यह दुर्घटना हुईं है बाईक सवार वहां से रफूचक्कर हुआ।
बाईक से टकराकर युवक रोड की डिवायडर पर गिरा जिससे सिर पर गंभीर चोट लगने से युवक को फौरन आटो से चंद्रपुर जिला सामान्य रुग्णालय में लेकर जाते समय रास्ते में मौत हो गई दहेली लावारी गांव से परिजनो ने चंद्रपुर में पुलिस चौकी में शिकायत दर्ज कारवाई है । #news34