बल्लारपुर (रमेश निषाद)
👉 सास्ती कालरी कोयला खदान कर्मचारी सहकारी पत संस्था मर्यादित सास्ती के मैनेजर मनोज मिश्रा पर कामगारों के साथ धोखाधड़ी के सारे आरोप बेबुनियाद होने की जानकारी संस्था के मानद सचिव सुरेश राजुरकर ने दी है ।
👉 आज कम्प्युटराईज्ड युग में सही स्टेटमेंट कामगारों को समय पर नहीं दिया जाता उसके लिए एक महीने का समय लगाया जाता है जिससे कामगारों में दसवीं पढ़े मैनेजर मनोज मिश्रा के प्रति रोष व्याप्त है, हमारे संवाददाता द्वारा शिक्षण से संबंधित सवाल पूछने पर मैनेजर आगबबुला हो उठकर चले गए और यही सवाल मानद सचिव राजुरकर से पूछने पर शिक्षण की जानकारी नहीं होने की बात कही, तो अब यह सवाल उठना स्वाभाविक है कि मैनेजर की डिग्री कहां की है , संस्था में ग्यारह सभासद है कई कामगारों के लोन दस लाख के होने के बाद उन्हें पांच लाख दिया जाता है ,दस लाख कर्ज की अदायगी तेरह प्रतिशत ब्याज दर से की जाती है इसकी शिकायत राजूरा पुलिस, आर्थिक गुन्हे शाखा चंद्रपुर , डि डि आर कार्यालय चंद्रपुर में कामगारों ने कि है ।
