माजरी - भारतीय कोयला खदान मजदूर संघ वणी माजरी द्वारा शुक्रवार दिनांक 09/07/2021 को शाम 05 बजे,ऑफिसर क्लब, भालर वसाहत ,वणी नार्थ क्षेत्र(WCL) में कार्यकर्ता संम्मेलन एवं सत्कार समारोह का आयोजन किया गया । इस कार्यक्रम का उदघाटन श्रीमान के. लक्ष्मा रेड्डी जी, प्रभारी कोल उद्योग एवं सदस्य जेबीसीसीआय (NCWA-11)के करकमलो द्वारा किया गया एवं प्रमुख उपस्थिति में श्रीमान सुधीरजी घुरडे महामंञी अ.भा.ख.म.संघ एवं सदस्य जेबीसीसीआय (NCWA-11)एवम श्रीमान शिवदयाल बिसंदरे जी उपाध्यक्ष अ.भा.ख.म.संघ, श्रीमान सुनिल जी मिश्रा सदस्य संचालन समिति वेकोली, श्रीमान जयंत असोले जी समन्वयक वेकोली संघठन ,श्रीमान ए. मालवीयजी सदस्य वेकोली सुरक्षा समिति,श्रीमान नारायनराव सऱाटकर जी, श्रीमान आशिष जी मूर्ती महामंञी भाकोखमसंघ नागपूर मुख्यालय उपस्थित थे ।
मा.लक्ष्मा रेड्डीजी ने अपने उदबोधन में JBCCI-11 के गठन में बीएमएस संगठन की भुमिका एवम् वर्तमान मे कोयला उद्योग स्थिती के बारे में जानकारी दी ।
मा.घुरडेजी ने अपने संम्बोधन मे कहा की कोयला कामगार पर हो रहे अन्याय के विरुद्ध बीएमएस द्वारा संघर्ष जारी रहेगा एवं NCWA -11मे भामसंघ की पहल और भूमिका के बारे में जानकारी दी,
अन्य संघटन सें आये पचास कार्यकर्ताओ ने बीएमएस के कार्यप्रणाली पे भरोसा करके भामसंघ मे प्रवेश किया।
कार्यक्रम का संचालन मा.कमलाकर जी पोटे महामंत्री ,भा.को.ख.म.संघ वणी -माजरी द्वारा किया गया एवं समारोपीय संमबोधन मा.अंनतकुमार गुप्ताजी अध्यक्ष भा.को.ख.म.संघ वणी -माजरी द्वारा किया गया एवं आभार प्रदर्शन वनी नार्थ क्षेत्र के सचिव श्रीमान जे.एन.जेनेकर जी ने किया!