बल्लारपुर (रमेश निषाद)
👉 चंद्रपुर जिले में बल्लारपुर क्षेत्र अंतर्गत आनेवाली खदानों का विस्तार प्रक्रिया के दौरान चार नालों को डायव्हरटेड कर एक नाला बनाया गया है और खदानों की साइड में नाले के किनारे किनारे मिटटी के ढेर लगाने से नाला ओव्हार फ्लो होने पर पानी खेतों में जाता है जिससे गोवारी गांव के किसानों की करीब तीन सौ से चार सौ एकड़ खेती इस नाले से प्रभावित हुई है जिस कारण जब भी भारी बरसात होती है तब वरोड़ा ,निमनी , साखरी , पोवनी आदि सभी गांव का पानी उफान मारने पर गोवरी गांव की खेती पानी की चपेट में आने से फसल खराब होती है इसकी ग्रामीण वासियों ने वेकोली सीएमडी नागपुर , जिलाधिकारी चंद्रपुर , उपविभागीय अधिकारी राजूरा , वेकोली क्षेत्रियमहाप्रबंधक बल्लारपुर ,उपक्षेत्रिय प्रबंधक गोवरी आदि से निवेदन द्वारा सूचित करने पश्चात आज तक किसी ने भी किसानों कि फरियाद नहीं सुनी ,विगत 2006 से यहां के खेतिहर को नहीं मिल रहा हरजाना सालाना लाखो का हो रहा नुकसान ।
👉 वेकोली हिटलर शाही को बंद कर किसानों को न्याय देना चाहिए अन्यथा स्थानीय किसानों ने वेकोली प्रबंधन के खिलाफ आंदोलन करने का इशारा किया है यहां के किसानों ने बताया है कि वेकोली की एक भी कोयला भारी गाडियां आंदोलन के दौरान निकालने नहीं देंगे ऐसा आव्हान शंकर बोढे , प्रवीण पांचभाई ,विट्ठल पॉचभाई ,किशोर लोहे , सतीश वडस्कर , संतोष उताने ,प्रभाकर तारे , दशरथ पांचभाई , अनुसैय्याबाई वडस्कर कुशूमबाई बोधे आदि ने किया है यह पर करीब दो सौ ग्रामीण उपस्थित रहे ।