बल्लारपुर (रमेश निषाद)
👉 बल्लारपुर क्षेत्र अंतर्गत आनेवाली सभी खदानों के खान प्रबंधक ,उपक्षेत्रीय प्रबंधक , क्षेत्रिय प्रबंधक ,सुरक्षा अधिकारी , एम्बुलेंस सुविधाओं हेतु वेकोली में निजी ट्रैवेल्स एजेंसी द्वारा वाहन ठेके पर लगाए हुए है जिसका महीने भर में बिल भुगतान होता है कुल यहां पर 26 निजी ट्रैवेल्स एजेंसी के ठेकेदारों के वाहन अपनी सेवाएं देने का काम 12,12 घंटे वाहन चालकों को लगातार कार्यरत रहना पड़ता है । INTUC Union
Wcl Private vehicle Driver Issue
👉 राष्ट्रीय कोयला खदान मजदूर संघ की प्रमुख मांगो में सभी वाहन चालकों से मात्र आठ घंटे ही काम लिया जाए ,वेतन व वेतन देने की तारीख निर्धारित हो ,एक वाहन में तीन ड्रायव्हर तीन शिप्ट में होने चाहिए , वाहन चंद्रपुर जिले से बाहर जाने पर अतिरिक्त डि ए भत्ता दिया जाए , कार्य के दौरान किसी वाहन चालक की दुर्घटना में मौत होने पर 15 लाख व आश्रित को रोजगार दिया जाए,वाहन चालकों का सामूहिक विमा होना चाहिए , एम्बुलेंस चालक कोरोना मरीज को दवाखाने में लेकर जाते समय संपर्क में आने पर व कोरोना पेशेंट होने पर उसके इलाज का पूरा खर्च वाहन मालिक व प्रबंधन की ओर होना चाहिए आदि कुल 25 मांगो युक्त निवेदन मुख्य महाप्रबंधक सब्यसाची दे को दिया गया है वाहन चालकों की मांग पूरी नहीं होने पर राष्ट्रीय कोयला मजदूर संघ के अध्यक्ष आर शंकरदास ने आंदोलन का इशारा किया है, इस समय आज जीएम आफिस के बाहर नारेबाजी करते हुए इंटक यूनियन के सभी पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रही ।