बल्लारपुर( रमेश निषाद)
News 34 Ballarpur
स्थानीय रविन्द्र नगर वार्ड के कारवां रोड पर स्थित श्री संकट मोचन हनुमान मंदिर में नवरात्री के पावन पर्व की तैयारी के लिए युवकों कि बैठक ली गई जिसमें न्यु आजाद युवा दुर्गा मंडल की सर्व सहमती से Navratri 2021 Ballarpur कार्यकारिणी गठित की गई है जिसमें अध्यक्ष कैलाश मोटघरे , उपाध्यक्ष राजकुमार श्रीवास्तव , सचिव शुभम निषाद ,दिनेश कोकूलवार , कोषाध्यक्ष मिथलेश विश्वकर्मा , सहसचिव श्यामबाबू वर्मा , गया पाल आदि पदाधिकारियों का चयन किया गया उसी भांती सदस्य के रूप में श्रीखन विश्वकर्मा ,अखिलेश कुशवाह ,राजेश निषाद, गोलू करमनकर , नीलू निषाद ,कार्तिक वर्मा ,केतन त्यागी, हृतिक पाल, प्रथम पाटिल को मनोनित किया, उसी प्रकार सलाहगार संतोष निषाद , सिद्धार्थ रंगारी , रामप्रकाश त्यागी, संतोष हिरवानी , रमेश गुप्ता , हरिप्रसाद निषाद , इकबाल पाल , दूधनाथ यादव , देवा यादव , रामसिंग यादव , शिवसंपत विश्वकर्मा , विशाल श्रीवास , रामबाबू श्रीवास्तव , मनोज वर्मा, बैपारी वर्मा , रामखिलावन केशकर ,रमेश निषाद आदि के मार्गदर्शन में न्यू आजाद युवा दुर्गा मंडल का कामकाज रहेगा शासन के सभी नियमों का पालन कर नौ दिनों की पूजा आरती भजन व महाप्रसाद का आयोजन किया जाएगा ।
New Azad yuva durga mandal
