बल्लारपुर (रमेश निषाद)
👉 बल्लारपुर में इन दिनों कोरोना की समाप्ति उपरांत मच्छरों के प्रहार से जानलेवा डेंगू मलेरिया नामक बिमारी अपनी जड़े पसार रही है , जिससे लोगों की जान पर बन आई है बल्लारपुर नगर परिषद के मुख्याधिकारी विजय सरनाइक व नगराध्याक्ष हरीश शर्मा डेंगू मलेरिया बिमारी की रोकथाम के लिए सतत प्रयासरत है , (Public awarness) आशा वर्कर के द्वारा लोगो के घरों में जाकर पांप्लेट देना व मदर टेरेसा शहर स्तर संघ के माध्यम से बल्लारपुर में रैली निकालकर नागरिकों में जन जागृति प्रवाहित करना आदि उपक्रम शुरू है ।
👉 नगर परिषद बल्लारपुर , दीनदयाल अंत्योदय योजना राष्ट्रीय नागरी उपजीविका अभियान अंतर्गत स्थापित, मदर टेरेसा शहर स्तर संघ बल्लारपुर , द्वारा आशा वर्कर व सामाजिक महिला संगठनाओं के सहयोग से हर गली,वार्ड, मुहल्ले में रैली निकालकर नागरिकों को अपने घरों में पानी खुला नहीं रखना, (dengue malaria) पानी जमा नहीं होने देना, मच्छरों से डेंगू मलेरिया जैसी जानलेवा बिमारी होती है, मच्छरदानी का प्रयोग करे जैसी हिदायते दी गई , यह रैली मौलाना आजाद वार्ड , रवींद्र नगर वार्ड , विद्या नगर वार्ड, राजेन्द्र वार्ड ,महाराणा प्रताप वार्ड से घूमती हुई नगर परिषद में समापन हुआ इस रैली में मीनाक्षि गलगत , ज्योति गहलोत ,अनीता तेलंग ,शशिकला वालके , नंदा धांडे ,मीना घुसे , कुशुम सातपुते , किशोर जांभूलकर आदि सैकड़ों महिलाएं व पुरुष उपस्थित रहे।